
Jamshedpur : कोवाली थाना क्षेत्र के मांगड़ू गांव में पारिवारिक विवाद में गुरुवार को एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला का नाम रूपी मुर्मू है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी और कोवाली थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस कर रही है पूछताछ
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा. वहीं सूचना पर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे हुए हैं. पूरा मामला कोवाली और पोटका इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना के बाद लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- दीवार लेखन कर डालसा ने गावों में चलाया जागरुकता अभियान



