
Ranchi : मनरेगा मजदूरों की मजदूरी दर बढ़ायी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग झारखंड इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. केंद्र से इस योजना के तहत लाभुकों को 210 रुपये दिये जाते थे. अब राज्य सरकार की तरफ से प्रति लाभुकों को 27 रुपये अतिरिक्त मजदूरी दी जायेगी. यानी उन्हें अब 237 रुपये दिया जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जल्द ही इस मामले को कैबिनेट से मंजूरी दी जायेगी.