
Hazaribagh: जिले के चरही थाना क्षेत्र के चरही घाटी के पास भीषण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हैं. बता दें यह घटना बुधवार के सुबह के करीब 4:00 बजे हुई.
बताया जा रहा है कि नालंदा से बस में सवार होकर सभी लोग रजरप्पा मुंडन के लिए आ रहे थे, इसकी दौरान यह दुर्घटना हुई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है.
डिवाइडर को तोड़ते हुए बस पलटी
नालंदा से आ रही बस चरही घाटी में अहले सुबह 4 बजे अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई. बताया जा रहा है कि बस की स्पीड काफी तेज थी, जिसके वजह से घाटी में ड्राइवर बस पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई. इस भीषण का दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
मुंडन के लिए रजरप्पा आ रहे थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले के सिलाव पटेल नगर से सभी लोग बस से रजरप्पा मुंडन के लिए आ रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग जिले के एनएच 33 ये हादसा हुआ.
जिसमें मौके पर ही 2 महिला समेत तीन की मौत हो गई है. घायलों में पांच की हालत गंभीर है जिसे रांची रेफर किया गया.