
Jamshedpur : कपाली के तमोलिया की रहने वाली एक 28 वर्षीया विधवा को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रुपचंद्र कुंभकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह तामोलिया का ही रहने वाला है.
अस्पताल की महिला कर्मचारी है पीड़िता
जानकारी के मुताबिक पीड़िता एक अस्पताल की कर्मचारी है, जहां आरोपी सुरक्षा गार्ड का काम करता था. बताया जाता है कि उसी दौरान रुपचंद्र से महिला की दोस्ती हुई. शादी का झांसा देकर वह छह माह से यौन शोषण कर रहा था. इस बीच जब महिला ने युवक पर शादी करने का दबाब बनाया तो वह टाल-मटोल करने लगा. उसके बाद युवक ने महिला से शादी से साफ तौर पर इंकार कर दिया. इसे लेकर महिला ने कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. उसके बाद पुलिस ने बुधवार की सुबह तमोलिता स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास से रूपचंद्र कुंभकार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शादी-शुदा तथा एक बच्चे का पिता है. मामले की छानबीन कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने की. इस बीच पीड़िता को मेडिकल सरायकेला सदर अस्पताल में कराया गया.



इसे भी पढ़ें- सड़क किनारे बाइक लगाना पड़ रहा महंगा, जेसीबी से उठाकर थाने लेकर जा रही पुलिस


