Crime News

ब्राउन सुगर की तस्करी करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद

Ranchi : सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में ब्राउन सुगर की तस्करी के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस रही है. कोतवाली एसपी मुकेश लुनायत को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर इलाके में ब्राउन सुगर की तस्कर धड़ल्ले से की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर कोतवाली एसपी ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता को कार्रवाई करने का आदेश दिया. सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए दो ब्राउन सुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार ब्राउन सुगर तस्करों के नाम रोहित कुमार और चंदन वर्मा हैं. पुलिस ने रोहित कुमार को एक ग्राम तीस मिली ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें :Jharkhand: KG की पांच वर्षीय छात्रा अवनि ने 2 घंटे से कम समय में पूरी की 18 किमी की दौड़, उठा सवाल

रोहित की निशानदेही पर चंदन वर्मा को एक ग्राम ब्राउन सुगर एवं वजन करनेवाले मिनी इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, सिल्वर पेपर के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि ब्राउन शुगर बिहार के सासाराम से लाया जाता था. इन आरोपियों के विरुद्ध NDPS ACT की धारा के अन्तर्गत कांड दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :बिहार : खुसरूपुर स्टेशन पर झाझा-पटना मेमू ट्रेन में गोलीबारी, तीन यात्री घायल

Related Articles

Back to top button