
Patna: आय से अधिक संपत्ति मामले में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के घर से शनिवार को करीब 4 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. वहीं घर से ढाई किलो चांदी और आधा किलो से अधिक सोना की ज्वेलरी बरामद हुई है. गौरतलब है कि पटना में पोस्टेड ड्रग इंस्पेक्टर के 5 ठिकानों पर सुबह से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो एक साथ छापेमारी कर रही है. निगरानी को पता चला है कि पटना के ही ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड में जितेंद्र कुमार ने एक फ्लैट खरीदा है. इन्होंने दूसरा फ्लैट झारखंड की राजधानी रांची में खरीदा है.
जांच टीम का दावा है कि काली कमाई के जरिए अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों से जुड़े और भी कागजात मिल सकते हैं. इसके बारे में काफी खुलासा हो सकता है. उनका सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. फिलहाल अब भी छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें:कटिहार बरौना रेल खंड पर हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यापारी से हुई दो करोड़ के सोने की लूट

