
Patna : आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर कदम कुआं थाना क्षेत्र में छात्रों द्वारा सुबह से ही उग्र प्रदर्शन किया जा रहा था. छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया. हांलाकि छात्र अपने जिद पर अड़े रहे. नतीजन छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को भिखना पहाड़ी के पास मंगलवार को लाठीचार्ज करना पड़ा है. इस दौरान छात्र भी उग्र हो गये और उनकी ओर से भी पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें:अविनाश पांडेय होंगे झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है. हालांकि अब भी छात्रों की ओर से पुलिस का विरोध किया जा रहा है.
गौरतलब है कि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सोमवार को पुलिस की ओर से किये गये लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें:आरपीएन सिंह के इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने से झारखंड की सत्ता के समीकरण पर पड़ सकता है प्रभाव