
Jamsedpur: जमशेदपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. साकची थाना एरिया में एक ब्यूटी पार्लर में रेड कर 3 युवक और 3 युवतियों को गिरफ्तार किया है. इनसे आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. गिरफ्त में आई युवतियों का कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है. वह ब्यूटी पार्लर के काम से आई थी.
जमशेदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि साकची एरिया के ब्यूटी पार्लर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. सिटी एसपी खुद छापेमारी टीम में शामिल हुए थे. बताया जाता है कि छापेमारी टीम ने अनैतिक कार्य करते हुए लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ के नक्सली झारखंड में बम लगा कर सुरक्षाबलों पर हमले की कर रहे हैं साजिश
छापेमारी के क्रम में पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आई महिला सेक्स वर्कर ने खुद को बेगुनाह बताते हुए इसे एक साजिश करार दिया. महिला ने बताया, कि वह किसी काम के लिए यहां आई थी. तभी अचानक पुलिस की रेड पड़ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.