
Jamshedpur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के माझीटोला में खरकई नदी के किनारे गोली लगने से घायल आकाश गोप ने इलाज के क्रम में रांची के मेडिका अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसे 12 जून जुआ खेलने के दौरान विवाद में अपराधियों ने गोली मारी थी. उसके बाद आकाश को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में हालत बिगड़ने पर उसे रांची मेडिका रेफर किया गया था. फिर भी उसकी जान बच नहीं पाई और उसकी मौत हो गई.
भाई कार्तिक गोप की हत्या का था चश्मदीद गवाह
इससे पहले बीते 2 मई को आकाश के भाई कार्तिक गोप की आदित्यपुर के सतबहिनी में हत्या हो चुकी है. आकाश इस हत्याकांड का इकलौता चश्मदीद गवाह था. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि दोनों हत्याकांड का कहीं अपनी कनेक्शन तो नहीं है. घटना से जुड़े हर पहलु की जांच के बाद ही आदित्यपुर पुलिस इस पूरे मामले मेंपुख्ता तौर पर कुछ बोल पाने की बात कह रही है.



इसे भी पढ़ें – गिरिडीह के बिरनी में भीषण डकैती, घर के बाहर किया बम विस्फोट


