
New Delhi : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए आरबीआइ के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सरकार को सुझाव दिये हैं. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल पर इंडायरेक्ट टैक्स में कटौती की जाये ताकि इसकी कीमतों को घटाया जा सके.
उन्होंने कहा कि टैक्स को धीरे-धीरे कम करना जरूरी है, ताकि कीमतों का दबाव हटाया जा सके. ये बात उन्होंने आरबीआइ की एमपीसी की बैठक में कही, जो हाल ही में संपन्न हुई है.
इसे भी पढ़ें : आठवीं से 11वीं की शुरू होगी कक्षाएं, पर स्कूलों में परीक्षा नहीं ली जायेगी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों पर कई तरफ से दवाब बढ़ रहा है. राज्यों का कहना है कि इसकी पहल केंद्र की तरफ से की जानी चाहिए.
पिछले हफ्ते केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिल कर काम करने की जरूरत है. इससे लोगों की राहत मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें : कांके डैम : कैचमेंट एरिया का अतिक्रमण कर बनाये गये 53 घरों पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर