
Deoghar: कोरोना महामारी की तीसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमितों के आंकडों में उतार चढ़ाव जारी है. शनिवार का दिन जिलावासियों के लिए राहत भरी खबर आई कि मधुपुर व मोहनपुर में कोरोना संक्रमित नहीं मिले. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार उक्त दोनों प्रखंडों को छोड़कर आज जिले 55 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि 99 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 468 से घटकर 424 हो गई है.
इसे भी पढ़ें : Corona : 1755 नए केस मिले, 9 की मौत, 21628 एक्टिव केस
शनिवार को देवघर शहरी क्षेत्र में 31, देवीपुर में 3, जसीडीह में 13, सारठ में 3, करौं में 1 तथा सारवां व पालोजोरी प्रखंड में 2-2 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमण की रफ्तार कम करने व बचाव को लेकर समय समय पर मास्क चेकिंग अभियान चलाकर जागरूक करने के साथ घर बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क पहन कर निकलने, टीकाकरण कराने, बेवजह भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचने, समय समय पर साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने आदि की अपील की जा रही है.