
Koderma : जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोडरमा कोवाड मुख्य मार्ग स्थित डुमरडीहा में एक 15 वर्षीय छात्र का शव फांसी से लटका हुआ मिला है. शव मृतक के डुमरडीहा स्थित उसके घर से ही बरामद हुआ है. घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है़.
दिन से ही घर से था लापता, शाम में घर ही पर फंदे से लटकी मिली लाश
जानकारी अनुसार, उक्त नाबालिग शनिवार के पूर्वाह्न 11 बजे से घर से लापता था. घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की, पर उसका कोई पता नहीं चला. शाम में अचानक परिजनों ने घर के एक कमरे में उसको फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया. उसे फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था शख्स, पड़ोसी महिला ने मना किया, तो भुजाली से काट दी गर्दन, मौत
आत्महत्या का लग रहा मामला : थाना प्रभारी
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य कैलाश यादव व थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटनास्थल पर पंहुचे तथा मामले की जानकारी ली. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है़. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है़. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- डेढ़ माह पहले दफनाये गये नाबालिग लड़की के शव को कब्र से निकाला गया, जानिए क्यों