
Latehar : बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग के इलाके में कई जगह पर टीपीसी उग्रवादियों ने पर्चा फेंका है. ग्रामीणों को यह पर्चा गुरुवार की सुबह मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चों को जब्त कर लिया. टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा फेंके गए पर्चे में कहा गया है कि जेजेएमपी नाम से चलने वाले गुंडा गिरोह को उखाड़ फेंको. पुलिस पर्चा बरामद कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन : 25 सितंबर को NCB कर सकती है दीपिका से पूछताछ, गोवा से आज पहुंचेंगी मुंबई
चोरों की पार्टी है जेजेएमपी

टीपीसी उग्रवादियों के फेंके गए पर्चे में कहा गया है कि पप्पू लोहरा, लवलेश गंझू, विनय खरवार, रघु खरवार, रियाज मियां, फिरोज मियां, कुकर्मी हत्यारा को ध्वस्त करें. इसके अलावा फेंके गए पर्चे में कहा गया है कि जेजेएमपी कोई पार्टी नहीं है चोर और आवारागर्दों की पार्टी है. टीपीसी संगठन के लाल झंडे तले गोलबंद होकर सशस्त्र आंदोलन में कूद पड़ने की बात कही गयी है.
इसे भी पढें : ONGC के सूरत स्थित प्लांट में भीषण अग्निकांड, मीलों दूर से दिख रहे हैं आग के शोले
टीपीसी के जोनल कमांडर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते 22 सितंबर को पलामू पुलिस टीपीसी के जोनल कमांडर गिरेंद्र गंझू को छतरपुर थाना के बारा गांव के वीणा लॉज के समीप से गिरफ्तार कर लिया था. छह महीने के अथक प्रयास के बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें :VRS के 24 घंटे बाद FB के जरिए बोले गुप्तेश्वर पांडेय- मेरे बारे में बक्सर के लोग करेंगे फैसला