
Ranchi : विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हुआ. इन 16 सीटों के लिए 71.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
राजमहल में 71.19, बोरियो में 71.58, बरहेट में 70.07, लिट्टीपाड़ा में 70.01, पाकुड़ में 76.1, महेशपुर में 74.81, शिकारीपाड़ा में 73.25, नाला में 78.01, जामताड़ा में 74.77, दुमका में 59.73, जामा में 65.27, जरमुंडी में 71.53, सारठ में 75.97 पोड़ैयाहाट में 69.61, गोड्डा में 68.54 और महगामा में 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : एग्जिट पोल बता रहे- झारखंड में अबकी बार नहीं होगी बहुमत की सरकार
दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान में भी दिव्यांग मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही. उन्होंने बताया कि 92.76 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केंद्रों में 2065 व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी थी और उनकी मदद के लिए 7505 वॉलेंटियर्स तैनात थे.
इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व ले जाने के लिए 2766 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था.
इससे पहले चौथे चरण में लगभग 92 प्रतिशत, तीसरे चऱण में 88.48 प्रतिशत, दूसरे चऱण और पहले चरण में भी लगभग 84 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया था.
इस तरह पांच चरणों में हुए मतदान में 88.86 प्रतिशत दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इसे भी पढ़ें : जैक ने सत्र 2018-20 इंटर एप्लीकेशन की तिथि बढ़ायी, CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा
मात्र बदले गये 45 बैलेट यूनिट, 42 कंट्रोल यूनिट और 120 वीवीपैट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पांचवें चऱण में मॉक पोल से लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक 45 बैलेट यूनिट, 42 कंट्रोल यूनिट औऱ 120 वीवीपैट ही बदले गये, जिनका प्रतिशत क्रमशः 0.53, 0.78 और 2.23 रहा.
लेकिन, इसे बदलने का काम निर्धारित समय में ही पूरा कर लिया गया औऱ इस वजह से मतदान बाधित नहीं हुआ. ज्ञात हो कि 25 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 25 परसेंट कंट्रोल यूनिट और 35 प्रतिशत वीवीपैट को सुरक्षित रखा जाता है.
इसे भी पढ़ें : #Government स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के साथ नाश्ता भी देने की तैयारी