
Ranchi : वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के लिए लगातार सरकार से टीका उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है. केंद्र सरकार से राज्यों को वैक्सीन भी मिल रही है लेकिन जरूरत के हिसाब से वह काफी कम है.
एनएचएम के आइईसी अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी की मानें तो अगर झारखंड को केंद्र से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन मिले तो पूरे राज्य को 5 महीने में कवर कर लेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं होगी.
वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ा कर और मैनपावर को ट्रेनिंग देकर कम समय में इसे पूरा किया जा सकता है. चूंकि वैक्सीनेशन किये जानेवालों का आंकड़ा हमारे पास है. 45 प्लस वालों की आबादी 87 लाख है, जिन्हें टीका लगाया जाना है. जबकि 18 साल से 44 साल वाले 1.57 करोड़ हैं.


इसे भी पढ़ें :वैक्सीनेशन को कालाबाजारी का रूप दे रही केंद्र सरकारः झामुमो




45 प्लस के लिए 7 लाख 93 हजार डोज
वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. 45 प्लस वालों को टीका लगाने पर जोर है. ऐसे में मंगलवार तक 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की 7 लाख 93,740 डोज उपलब्ध है.
जबकि 18 साल से 44 साल वालों की बात करें तो उनके लिए 1 लाख 1,100 डोज उपलब्ध है. हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो इस महीने में दोनों वर्ग के लिए 10 लाख डोज मिलने की बात कही गयी है.
इसे भी पढ़ें :चीन के ग्वांगझू में संक्रमण के कुछ मामलों में बाद लॉकडाउन लागू