
Beijing : चीन के दक्षिणी हिस्से में स्थित औद्योगिक शहर ग्वांगझू में कोरोना वायरस के 11 नये मामले आने के बाद दो इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
ग्वांगडोंग प्रांत के लोगों के लिए चीन के दूसरे हिस्सों में यात्रा करने से पहले कोराना वायरस की जांच को जरूरी बनाया गया है और संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः देश में जुलाई से रोजाना एक करोड़ लोगों टीका लगाने की तैयारी, जानें-अब तक कितने लोगों को लगे टीके


ग्वांगझू में 1.5 करोड़ की आबादी है लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मंगलवार को घोषित लॉकडाउन से कितने लोग प्रभावित हुए हैं.


हालिया दिनों में शहर में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 30 से ज्यादा मामले आये हैं जिससे देश में संक्रमण का यह ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है.
चीन का मानना है कि उसने स्थानीय स्तर पर संक्रमण पर काबू पा लिया है. नये मामले आने पर मास्क पहनने, संपर्क का पता लगाने, सघन जांच और लॉकडाउन के कदम उठाये जाते हैं.
इसे भी पढ़ें :अच्छा प्रयोग : इंदौर में गाड़ी पर बैठे-बैठे ही लोग लगवा रहे टीका, तीन ‘ड्राइव इन’ केंद्र शुरू