
Hazaribagh/Ranchi: हजारीबाग में 15 सितंबर को हुए दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस ने आरोपी रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार रिकवरी एजेंट का नाम रौशन सिंह है, जिसने 15 सितंबर को गर्भवती महिला पर गाड़ी चढा उसकी जान ले ली थी. इस घटना की व्यापक चर्चा और निंदा के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी थी. आखिरकार तीन दिनों के बाद मामले में अभियुक्त रौशन सिंह उर्फ रौशन कुमार देव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 26 वर्षीय रौशन दारू थाना क्षेत्र के पुनाई गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: मुख्य सूचना आयुक्त रहे पूर्व जज को अतिरिक्त पेंशन व महंगाई भत्ता देने के मामले में ECI ने मांगा समय
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि 15 सितंबर को हुई इस घटना में मृतक महिला मोनिका दो महीने की गर्भवती थीं. महिंद्रा फ़ाइनेंस के रिकवरी एजेंट रौशन कुमार ने महिला के शरीर के ऊपर उस वक़्त कार चढ़ा दी, जब वह अपने पिता की लोन पर ली हुई ट्रैक्टर को उठाकर ले जाने का विरोध कर रही थी. मिथिलेश और उनकी बेटी मोनिका ने इसका विरोध किया था. इसी क्रम में वसूली करने आए एजेंट ने गर्भवती मोनिका के शरीर पर कार चढ़ा दी. पिता मिथिलेश के मुताबिक़ अभियुक्तों ने सड़क पर गिरी मोनिका के ऊपर गाड़ी पीछे ले जाकर दूसरी बार भी चढ़ा दी और उसके बाद फ़रार हो गए थे.