
Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय के विवि सभागार में शनिवार को कुलपति प्रो गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि वैसे विद्यार्थी जो दिव्यांग है उन विद्यार्थियों का शुल्क कॉलेज व पीजी विभाग में नामांकन के दौरान माफ किया जायेगा. पीजी विभाग व विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में लंबे समय से बिना कर्मचारी के लाइब्रेरी व प्रयोगशाला चल रही है. वहां कर्मचारी रखने संबंधी मामले पर मुहर लगा दी गई है. लाइब्रेरी में तृतीय वर्ग कर्मचारी के लिये अस्थायी रूप से सात हजार रुपये मासिक व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के लिये पांच हजार मासिक दिया जायेगा. साथ ही प्रयोगशाला के लिये प्रत्येक दिन 250 रुपये एक कर्मचारी को दिया जायेगा.
जिनका अधिकतम दस हजार तक भुगतान होना है. सभी कॉलेज व पीजी विभाग को प्रस्ताव तैयार कर भेजने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा दीक्षांत समारोह के लिये जमा देने वाले विद्यार्थियों की राशि को वापस करने का निर्णय कर बैंक के पास सूची भेज दी गई है. वर्ष 2017 को वोकेशनल कोर्स के लिये जिन अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिये आवेदन शुल्क सहित किये थे, उन अभ्यर्थियों की राशि वापस की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी, कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, एफए के अलावा अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें :Jamshedpur : होल्डिंग टैक्स मामले में विधायक मंगल कालिंदी ने सीएम को सौंपा ज्ञापन


