
- देवघर के सारठ थाना और पथरड्डा ओपी क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
Deoghar : देवघर पुलिस ने छापामारी कर साइबर क्राइम के आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी सारठ थाना क्षेत्र और पथरड्डा ओपी क्षेत्र से हुई है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 26 मोबाइल फोन, 38 सिम कार्ड, पांच पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, चार दोपहिया वाहन और 55 हजार पांच सौ रुपये कैश बरामद किये गये हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि सारठ थाना और पथरड्डा ओपी क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हो गये हैं. इसको लेकर हेड क्वार्टर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और प्रशिक्षु आईपीएस सह सारठ थाना प्रभारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर झगराही, बसहटांड़ और करूमटांड़ गांव में पुलिस बल के साथ छापामारी की गयी. इसमें आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा 15 दिसंबर से, दस दिन पहले जारी किया जायेगा एडमिट कार्ड
ये आरोपी किये गये हैं गिरफ्तार
सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले आरोपी विक्की कुमार और दुरजू राणा को गिरफ्तार किया. इन दोनों की निशानदेही पर अन्य छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में विक्की कुमार और दुरजू राणा के अलावा चंदन कुमार, नवल कुमार मंडल, अब्दुल जब्बार अंसारी, मुनौवर अंसारी, मो हंसरुद्दीन अंसारी और जाहिद अंसारी शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर एटीएम बंद होने और उसे चालू कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
इसके अलावा ग्राहकों से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर केवाईसी के नाम पर ग्राहकों से ओटीपी नंबर लेकर एवं आधार कार्ड का नंबर पूछकर फोनपे और पेटीएम पर रिक्वेस्ट भेजकर ओटीपी प्राप्त कर लेते थे. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम से पैसा भेजने के नाम पर खाता संख्या और ओटीपी ले लेते थे.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में बिक रहे बंगाल के फर्जी सिमकार्ड्स से बढ़ा साइबर अपराध
छापामारी दल में ये पुलिस अधिकारी और जवान थे शामिल
छापामारी दल में साइबर थाना के एसआई प्रेम प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी, अवधेश बाड़ा, अघनु मुंडा, मनोज कुमार मुरमू, संगीता रजवार, रेणु कुमारी, राजेश कुमार, हवलदार मंगल टुडू, जवान प्रदीप कुमार मंडल, जय राम पंडित, प्रेम सागर पंडित, सोमलाल मुर्मू, इमानुएल मरांडी, श्यामापद सिंह, अशोक कुमार ठाकुर और रतन दुबे शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: फिर शुरू होगा झारखंड की पहली 8-लेन सड़क का निर्माण, सीएम ने दे दी हरी झंडी