
Ranchi: नमामि गंगे योजना के अंतर्गत सोमवार से गंगा उत्सव का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कृषि विभाग सहित शिक्षा विभाग में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
स्कूलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छठी से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं विभिन्न तरह के लेखन प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे. यह उत्सव चार नवंबर तक चलेगा. प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, निबंध, स्लोगन व कविता लेखन शामिल हैं. सभी अपने लेखन व पेंटिंग विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में डालेंगे.
शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर गठित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिया है. छात्रों द्वारा भेजे गये चित्रों को मोबाइल संख्या 8651514821 पर भेजने को कहा गया है. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए छात्रों का चुनाव किया जायेगा.

