
New Delhi: ऑटो सेक्टर में भीषण मंदी का दौर जारी है. और देश में लगातार दसवें महीने अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री कम हुई है.
वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रह गई. एक साल पहले अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी.
Medium & Heavy Commercial Vehicles sales down 54.3% at 15,573 units year over year (YoY). Light Commercial Vehicles sales down 28.2% at 36,324 units YoY.
— ANI (@ANI) September 9, 2019
भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गयी, जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी.
इस दौरान टू व्हीलर वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई. जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई.
Commercial vehicle sales down 38.7% at 51,897 units against August 2018. Passenger vehicle sales down 31.6% at 1.96 lakh units against 2018.Vehicle exports up 2.4% at 4.2 lakh units against August 2018. https://t.co/m7l89cOj0K
— ANI (@ANI) September 9, 2019
इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं.
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त माह में कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 वाहन रही.
कुल मिलाकर यदि सभी तरह के वाहनों की बात की जाये तो अगस्त 2019 में कुल वाहन बिक्री 23.55 प्रतिशत घटकर 18,21,490 वाहन रह गई. जबकि एक साल पहले इसी माह में कुल 23,82,436 वाहनों की बिक्री हुई थी.
इसे भी पढ़ेंःत्योहारों से पहले SBI ने होम लोन और एफडी पर घटायी ब्याज दर