
Ranchi: झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ चुका है. संक्रमितों व मौत के मामलों में तेजी से गिरावट हो रहा है. बुधवार को राज्य में 190 कोरोना संक्रमित मिले जबकि 587 मरीज स्वस्थ घोषित हुए. रांची, गोड्डा व देवघर में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई. बुधवार रांची व पूर्वी सिंहभूम जिला ही ऐसा रहा, जहां 20-20 से अधिक संक्रमित मिले. रांची में बीस व पूर्वी सिंहभूम में 35 संक्रमित मिले. बुधवार को राज्य के 13 जिलों में पांच या इससे कम संक्रमित मिले.
इसे भी पढ़ेंःबगैर टीका राशन का उठाव करने से मना करना अवैध, शिकायत पर एक्शन लेगा राज्य खाद्य आयोग
इस तरह राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2646 हो गई है. इनमें सबसे अधिक 933 सक्रिय मरीज रांची में है. दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां 246 सक्रिय मरीज है. राज्य में अब तक 5092 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 343793 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 336058 लोग कोरोना को मौत दे चुके हैं. रांची में अब तक 84997 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 82483 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. रांची अब तक 1581 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है. जहां अब तक 1031 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंःआदिवासी छात्रा से दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी दे महीनों करते रहा यौन शोषण
बुधवार को राज्य में दो जिले दुमका व खूंटी ऐसे रहे जहां एक भी संक्रमित नहीं मिले. राज्य के 13 जिले ऐसे रहे जहां पांच या इससे कम संक्रमित मिले हैं और 10 से कम संक्रमित वाले जिलों की संख्या 17 रही. राज्य में स्वस्थ होने की दर देश की तुलना में अभी भी बेहतर है. फिलहाल देश में स्वस्थ होने की दर 95.80 है और झारखंड में यह दर 97.86 है.