
Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के बयान पर पलटवार करते प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि पूरी भाजपा अब झूठ का पर्यायवाची शब्द बन कर रह गई है. मोदी सरकार एक दिशाहीन नेतृत्व की सरकार है जो टीवी पर सेखी बघारने वाहवाही बटोरने के अलावा कुछ नहीं करती है.
कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने दावा किया था कि 31 दिसंबर तक 18 साल के ऊपर सभी देशवासियों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी जाएगी. लेकिन नतीजा क्या है देश की जनता जानती है, वही ओमिक्रोन के खतरे को केंद्र सरकार नजरअंदाज कर रही है और सिर्फ स्टंटबाजी तक सीमित रह गयी है.
इसे भी पढ़ेंःखूंटी में दो फरार नक्सली समेत पुलिस ने तीन को दबोचा, बड़ी वारदात की तैयारी में थे


18 साल से अधिक उम्र के 36.5 करोड़ लोगों को अभी तक दूसरा डोज नहीं लगा. देश में अभी वैक्सिंग की 17.74 करोड़ डोज उपलब्ध है लेकिन भाजपा की रिपोर्ट भाजपा की तरह ही झूठी होती है यह तो जगजाहिर है.


कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने जिस प्रकार आधारभूत संरचना के नाम पर अपनी तिजोरी भरी और राज्य के राजस्व का बंदरबांट किया जो सर्वविदित है. करोड़ों की लागत से बनी पुल या तो चूहे कुतर दिया करते थे या निर्माण के बीच में ही टूट जाया करती थी. भाजपा के नेताओं को राज्य के आधारभूत संरचना पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.