
Ranchi: मैं जेल में रहकर भी भाजपा का सूपड़ा साफ कर दूंगा. आपलोग को जितना षड्यंत्र करना है, करते रहिए. मेरे पिताजी ने झारखंड राज्य दिया था, उनका बेटा आज स्थानीय नीति पारित कर पहचान दे रहा है. यह बातें सीएम हेमंत सोरेन ने सदन के अंदर कही. उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है. पिछले 11 नवंबर को सरना कोड पारित हुआ था. और 11 नवंबर 1908 को ही सीएनटी लागू हुआ था.
देश का पीएम फोन पर धमकी देते हैं
सीएम हेमंत ने कहा कि भाजपा सामंती सोच की पार्टी है. इनके मुखिया और देश के प्रधानमंत्री फोन पर धमकी देते हैं. ये मॉब लिंचिंग करने वाले लोग हैं. दरअसल सीएम हेमंत सोरेन पीएम नरेंद्र मोदी के उस वायरल फोन के आधार पर यह बोल रहे थे, जिसमें पीएम हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बागी प्रत्याशी से नामांकन वापस लेने के लिए दवाब बना रहे थे.
आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं बाबूलाल
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासियों को देखना नहीं चाहते हैं. ये लोग मधु कोड़ा और अर्जुन मुंडा को बर्बाद कर चुके हैं. अब ये लोग बाबूलाल मरांडी को बर्बाद करने पर तुले हैं. सीएम ने कहा कि बाबूलाल आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं. एक आदिवासी युवा इनके सामने खड़ा होकर लड़ाई लड़ रहा है.