
New Delhi : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के अनुसार उच्च न्यायालय (HighCourt) के 7 न्यायाधीशों के ट्रांसफर (Judges of seven high courts transferred) को अधिसूचित किया है. इन जजों की लिस्ट में सबसे पहले जस्टिस राजन गुप्ता हैं का नाम है उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से पटना हाई कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है.
Slide content
Slide content
दूसरे नंबर पर न्यायमूर्ति टी.एस. शिवगनम का नाम है उन्हें मद्रास हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट ट्रांसफर किया जाएगा. लिस्ट में तीसरे स्थान पर जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर का नाम है उन्हें हिमाचल प्रदेश HC से पंजाब और हरियाणा HC के लिए ट्रांसफर मिला है.
इसे भी पढ़ें :Girls Child Day: राज्य में CWC नहीं, किशोर न्यास बोर्ड, SCRPC और महिला आयोग भी डिफंक्ड, कौन सुनेगा सिसकियां, कौन पोंछेगा आंसू
ये दो जज भी पटना हाईकोर्ट आयेंगे
चौथे स्थान पर न्यायमूर्ति पी.बी. बजंथरी का नाम है उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है. पांचवे स्थान पर जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का नाम है उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से पटना हाईकोर्ट ट्रांफर किया गया है. छठे स्थान पर जस्टिस टी. अमरनाथ गौड़ हैं जिन्हें तेलंगाना HC से त्रिपुरा HC स्थानांतरित किया गया है. वहीं जस्टिस सुभाष चंद को इलाहाबाद HC से झारखंड HC ट्रांसफर मिला है.
इसे भी पढ़ें :जितने दिनों में जेपीएससी ने पूरी की एक सिविल सेवा परीक्षा, बीपीएससी ने तीन परीक्षा पूरी कर चौथे के लिए विज्ञापन भी किया जारी
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट की लिस्ट
In exercise of the power conferred under the Constitution of India, Hon’ble President of India, in consultation with Hon’ble Chief Justice of India, is pleased to transfer the following High Court Judges. pic.twitter.com/a6UpKOZakC
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 11, 2021
मालूम हो कि जजों के स्थानांतरण की इस लिस्ट को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है. दरअसल 5 अक्टूबर को केंद्र ने हाईकोर्ट के 15 जजों के तबादले की अधिसूचना जारी की थी. 9 अक्टूबर को केंद्र ने 13 हाईकोर्ट के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को एलिवेटियन के हस्तांतरण के माध्यम से अधिसूचित किया था
इसे भी पढ़ें :शाहरूख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, अब बुधवार को होगी याचिका पर सुनवाई
पहले हुए 15 जजों की लिस्ट इस प्रकार है
पंजाब व हरियाणा HC के जज जस्टिस जसवंत सिंह का उड़ीसा हाईकोर्ट ट्रांसफर.
राजस्थान हाईकोर्ट की जज न्यायमूर्ति सबीना का हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट तबादला.
उड़ीसा HC के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड हाईकोर्ट भेजा.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनींद्र मोहन श्रीवास्तव का राजस्थान हाईकोर्ट तबादला.
पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ट्रांसफर.
बंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां को तेलंगाना हाईकोर्ट भेजा गया.
गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति परेश आर उपाध्याय को मद्रास हाईकोर्ट ट्रांसफर.
तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस एस रामचंद्र राव को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट भेजा.
कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा को उड़ीसा हाईकोर्ट भेजा.
केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए एम बदर का पटना हाईकोर्ट तबादला.
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनूप चितकारा को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ट्रांसफर.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा, न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल.
न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह और न्यायमूर्ति रवि नाथ तिलहरी को क्रमशः दिल्ली हाईकोर्ट.
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर.
इसे भी पढ़ें :BIG NEWS : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, एक JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद