
Ranchi : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने रिजल्ट की घोषणा करते हुए उत्तीर्ण स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
इसे भी पढ़ेंः चाईबासा: नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ायी सड़क, पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए रखी IED
15 फरवरी से 30 मार्च तक हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि सीबीएसई की 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक देश के विभिन्न शहरों में ली गयी थी. 2020 की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में देशभर के 13109 स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्होंने 4984 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दी थी. इस साल की परीक्षा में 1203595 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 1192961 स्टूडेंट्स शामिल हुए. परीक्षा परिणाम में देशभर में 1059080 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. साल 2019 की तुलना में रिजल्ट में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुइ है.
इसे भी पढ़ेंः JBVNL की ऑडिट रिपोर्ट में लिखा- प्रबंधन के रवैये से निगम संचालन पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
74.57 फीसदी रहा पटना जोन का रिजल्ट
आज जारी 12वीं के परिणाम में पटना जोन का रिजल्ट 74.57 फीसदी रहा है. 16 जोन में पहले नंबर पर त्रिवेंद्रम जोन है. यहां का रिजल्ट 97.67 फीसदी है. वहीं सबसे पीछे 74.57 फीसदी के साथ पटना जोन है. जेंडर अनुसार रिजल्ट देखें तो इस साल की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट 92.15 फीसदी रहा. वहीं लड़कों का रिजल्ट 86.19 फीसदी है. थर्ड जेंडर का रिजल्ट 66.67 फीसदी है.
इसे भी पढ़ेंः धमकी देने वाले जीत ऋषि का है चाईबासा व रामगढ़ का पतरातू कनेक्शन, तस्वीरों में देखिये
3 Comments