
New Delhi : देश की एक लोकसभा और चार विधानसभाओं सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम आने वाले हैं. इसके लिए मतगणना जारी है. जिन चार विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है वे हैं पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां और महाराष्ट्र का कोल्हापुर. वहीं एक लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल का आसनसोल है.
इसे भी पढ़ें : RANCHI NEWS : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल, चौदह वर्षीय लड़के की मौत
शत्रुघ्न सिन्हा दो लाख वोट से जीते वोटों से



#WATCH West Bengal | TMC workers and supporters celebrate to the tunes of drumbeats in Asansol as the party leads in by-poll to the Asansol Lok Sabha seat
TMC’s Shatrughan Sinha leading with 3,75,026 votes while BJP’s Agnimitra Paul trailing with 2,18,601 votes pic.twitter.com/L9i2Rq8AiL
— ANI (@ANI) April 16, 2022



इसे भी पढ़ें : सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर सुधा डेयरी की पिकअप वैन पलटी, फंसे चालक को निकालने में लगे दो घंटे
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन किया है. भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल काफी पीछे रहीं.. बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान, भाजपा की बेबी कुमारी से 21,049 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 43 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बाबुल सुप्रियो भी जीत की ओर
वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो काफी आगे चल रहे हैं. भाजपा सभी सीटों पर पीछे, कांग्रेस,आरजेडी और टीएमसी ने बनाई बढ़त बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जलवा कायम है. फिलहाल भाजपा सभी सीटों पर पीछे चल रही है. वहीं टीएमसी आसनसोल और बालीगंज में आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में आगे चल रही है. वहीं बिहार के बोचहां में आरजेडी आगे चल रही है.