
Patamda : पीएम मोदी की ओर से 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण किया जाएगा. इसको लेकर रविवार को जिला कमेटी के निर्देश पर भाजपा पटमदा मंडल अंतर्गत कुलटांड़ बजरंग बली मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए दिव्य काशी-भव्य काशी समारोह मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त के नेतृत्व चलाया गया. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि काशी समेत पूरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है. काशी की महिमा और महत्व समृद्ध होने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने भारत की महान पुरातन संस्कृति को पूरी दुनीया में प्रतिष्ठित किया है.
ये थे शामिल
कार्यक्रम में महामंत्री इन्द्रनारायण महतो, भृगुराम दास, रथु महतो, ग्राम प्रधान चन्दन सिंह, दिलीप सिंह, गंभीर सिंह, शक्तिपद गोराई, अरुण सिंह आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें- गुड़ाबंदा और धालभूमगढ़ केजीबीवी के अभिभावकों ने किया स्कूल गेट पर हंगामा

