
Patna: देश के चार राज्यों में मतगणना के दौरान बीजेपी को मिल रही बढ़त पर गुरुवार को बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए हैं. हालांकि इस पर राजद सदस्यों ने आपत्ति जताई. राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने स्पीकर से कहा कि सदन में ही भोले बाबा का मंदिर बनवा दिया जाए. राजद विधायक की आपत्ति के बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर मंदिर है. अलग से मंदिर बनवाने की क्या जरूरत है. इसके बाद स्पीकर ने भाजपा सदस्यों को शांत कराया, तब जाकर प्रश्नकाल की शुरूआत हुई.