
- मां तारा इंटरप्राइजेज के दीपक तिवारी के ऊपर हुआ जानलेवा हमला
डिओ लगाने को लेकर चल रहा था विवाद
Dhanbad: गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के संचालित ब्लॉक फॉर कोलियरी में मां तारा इंटरप्राइजेज का 50 टन डीओ लगाया गया था. इसका आज एलॉटमेंट था. इसे लेकर मां तारा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दीपक तिवारी ने आरोप लगाया है कि कोरिडिह व बेहराकूदर के युवकों ने विधायक ढुलू महतो के इशारे पर जानलेवा हमला कराया है.
इसे भी पढ़ें :बिहार विधानसभाः स्पीकर के लिए विपक्ष ने भी उतारा प्रत्याशी, कल पता चलेगा- किसमें कितना है दम


डीएसपी पहुंची और लोगों को शांत कराया




इसकी सूचना दीपक तिवारी ने बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू को सूचना दिया जिसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी पहुंची और लोगों को शांत कराया गया.इसके अलावा महुदा धर्मा बांध, कतरास, कई थानों के पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची.
दीपक तिवारी ने विधायक ढुलू महतो के इशारे पर मिथुन सिंह ने अपने आदमी से मारपीट करवाने का आरोप लगाया है. कहा कि इनसे हमें और हमारे परिवार को भी खतरा है.
वही डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि मामला नियंत्रण में है.शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :झारखंड आंदोलनकारियों को मान-सम्मान मिलेगा : शिबू सोरेन