
Ranchi: झारखंड आंदोलनकारी, सांसद शिबू सोरेन से आज सुबह मोराबादी स्थित उनके आवास में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के नागेंद्र साव, ताहिर अंसारी, देवनारायण लकड़ा, अमानत अंसारी, अनंतराम, महादेव भगत, आनंद भगत, दिलदार खान एवं सुखराम भगत ने मुलाकात की.
इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन ने कहा कि मेरा प्रथम लक्ष्य था झारखंड अलग राज्य निर्माण का. हमने झारखंड अलग राज्य प्राप्त कर लिया है. अब सभी झारखंड आंदोलनकारियों को मान सम्मान देने का काम है वह दिलाएंगे.
झारखंड आंदोलनकारियों ने कहा कि हमलोग झारखंड अलग राज्य के लिए जेल गए, आर्थिक नाकाबंदी की, सड़क जाम की, हर प्रकार के धरना प्रदर्शन आंदोलन में सक्रिय भाग लिया. अपनी जवानी का महत्वपूर्ण समय दिया है.
अब अलग राज्य बन गया है. 20 साल हो गये हैं लेकिन हम कुड़ू (लोहरदगा जिला) के आंदोलनकारियों की पूछ नहीं हो रही है, मान सम्मान नहीं मिल रहा है.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि शिबू सोरेन ने कहा कि सब को मान सम्मान मिलेगा. हेमंत से इस विषय पर बात करेंगे.