
Ranchi: देवघर स्थित एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) को अपने यहां प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है. इसके लिये उसने योग्य और अनुभवी कैंडिडेट से ऑनलाइन आवेदन मंगाये हैं. प्रोफेसर के लिये 28 पद तय हैं जिनमें से 10 पद अनारक्षित हैं. इब्लूएस कैटेगरी वालों के लिए 28 पद तय हैं जबकि बाकी पद अनारक्षित कैटेगरी के हैं. एडिशनल प्रोफेसर के लिए 23 पद हैं. इनमें से 11 सामान्य जबकि इब्लूएस कैटेगरी वालों के लिये 2 पद रिजर्व हैं. एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 24 में से 6 पद अनारक्षित हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के 45 में से 10 पदों पर सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को मौका मिलेगा. इच्छुक कैंडिडेट आवेदन के लिये वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in या www.aiimspatna.org की मदद ले सकते हैं. 23 फरवरी, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : नेटवर्क नहीं बनेगा पढाई में बाधक, राज्य के सुदूर इलाकों में मोबाइल क्लास से होगा ज्ञानवर्धन
अनुबंध पर रखे जाएंगे 15 टीचिंग स्टाफ
एम्स, देवघर अपने अधीन अलग अलग विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर भी 14 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति करेगा. इनमें से 4 पद सामान्य श्रेणी के हैं जबकि इडब्लूएस कैटेगरी के लिए 3 पद रिजर्व हैं. शेष पद आरक्षित कैटेगरी के हैं. इनके अलावे फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिलॉजी में भी एक एसोसिएट प्रोफेसर (ओबीसी) रखा जायेगा. इन पदों के लिये 30 जनवरी, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in या www.aiimspatna.org की मदद से विस्तृत जानकारी मिल पायेगी.
इसे भी पढ़ें : कल से रिम्स में नई एजेंसी चलाएगी जन औषधि केंद्र, मिलेगी सस्ती दवा