
Ranchi: रिम्स में अब मरीजों को सस्ती दवा के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सोमवार से नई एजेंसी जन औषधि केंद्र के संचालन के लिए मोर्चा संभाल लेगी. इसके बाद हॉस्पिटल में इलाज को आने वाले मरीजों को सभी तरह की दवाएं इस केंद्र से ही उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इस केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताते चलें कि टेंडर फाइनल होने के बाद भी लंबे समय से दुकान के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने रिम्स प्रबंधन को फटकार लगाई थी. साथ ही कहा था कि अगली सुनवाई तक केंद्र को चालू कर लिया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : किशोरों के वैक्सीनेशन में कोडरमा अव्वल, जानें अन्य जिलों का हाल
प्रिंट से कम रेट पर दवा का दावा
पहले भी हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से इस मामले में जानकारी दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि जन औषधि केंद्र के संचालन के लिए नई एजेंसी फाइनल हो गई है. एजेंसी प्रिंट रेट पर भी लोगों को छूट देगी. ऐसे में दवा खरीदने वालों को प्रिंट रेट से कम कीमत पर दवाएं मिलेगी. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाओं की कीमत मार्केट में मिलने वाली अन्य दवाओं की तुलना में काफी कम है. ऐसे में जब इसपर भी छूट मिलेगी तो मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : 62 साल पुराने सिमडेगा कॉलेज की बदलेगी सूरत