
Dhanbad : धनबाद में पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदान जारी है. तोपचांची प्रखंड, टुंडी प्रखंड और पूर्वी टुंडी प्रखंड में मतदान हो रहे हैं. सभी 641 बूथों पर पोलिंग पार्टियां सुबह से मतदान करवा रही है. सभी बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है. दोपहर 1:00 बजे तक तोपचांची में 61.2 प्रतिशत, टुंडी में 66.3 प्रतिशत व पूर्वी टुंडी में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां बता दें कि जिले में पहले चरण के लिए कुल 641 मतदान केंद्रों में से 110 सामान्य, 244 संवेदनशील और 297 बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का हुआ निपटारा

प्रखंड वार मतदाताओं की सूची:
प्रखंड: तोपचांची
मतदान केंद्र: 326
पुरुष: 63339
महिला: 57218
थर्ड जेंडर: 3
कुल मतदाता: 120560
प्रखंड: टुंडी
मतदान केंद्रों की संख्याी: 203
पुरुष: 36060
महिला मतदाता: 33378
थर्ड जेंडर: 0
कुल मतदाता: 69438
प्रखंड: पूर्वी टुंडी
मतदान केंद्रों की संख्याव: 112
पुरुष: 20524
महिला: 19685
थर्ड जेंडर: 0
कुल मतदाता: 40209