
New Delhi: माइक्रो ब्लॉलिंग प्लेटफार्म ट्विटर पर गाली-गलौज व गलत भाषा के प्रयोग का चलन बढ़ा है. ऐसा करने वाले अब सावधान हो जाएं. ट्विटर गलत भाषा में बात करने वालों के प्रति सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. ट्विटर एक नये सेफ्टी मोड की टेस्टिंग कर रहा है, जो गलत लैंग्वेज में बातचीत करने वालों के खिलाफ सख्ती कदम उठायेगा. जाहिर है टेस्टिंग के बाद नया फीचर लायेगा. बताया गया है पहली कार्रवाई के तौर पर सात दिनों के लिये एकाउंट बंद कर देगा.
इसे भी पढ़ेंःJharkhand Corona Update: 8 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं, 24 घंटे में 28 मरीज मिले, सबसे अधिक 13 रांची में
ट्विटर ने कहा है कि वो एक नये फीचर को रोलआउट कर रही है, जो यूजर्स को कंफर्टेबल फील कराएगा. साथ ही एक्सपीरिएंस को कंट्रोल में रखने में मदद करेगा. साथ ही यूजर्स को ट्वीटर पर गाली-गलौज करने वालों से निजात मिलेगी. एकाउंट बंद करने के साथ ट्विटर की ओर से नोटिस भी भेजा जायेगा. कंपनी का कहना है कि अगर आपने किसी एकाउंट को फॉलो किया है, जिससे आपकी रोजाना बातचीत होती है, तो कंपनी ऐसे एकाउंट को ऑटो ब्लॉक नहीं करेगा.


इसे भी पढ़ेंःकेंद्र ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं, 24 घंटे में फिर 45 हजार से अधिक संक्रमित मिले

