
Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 की रहने वाली रुखसाना खातून को ससुराल के लोगों ने मारपीट करके शनिवार को अधमरा कर दिया और फिर उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचा दिया. सूचना पाकर मायके पक्ष कपाली डैमडुबी अंसारनगर के रहने वाले लोग पहुंचे. बेटी की हालत देखकर उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने पीटकर उसकी ऐसी हालत की है.
Slide content
Slide content
एक सप्ताह से मारपीट करने का आरोप
रूकसाना के पिता अब्दुल गनी और मां जुमैरा खातुन का कहना है कि बेटी के साथ पिछले एक सप्ताह से ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं. बेटी की 12 साल पहले शादी हुई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं.
पति को है शक की बीमारी
मायका पक्ष के लोगों का कहना है रुखसाना के पति शेख शमीम को शक की बीमारी है. वह आये दिनों बेटी के साथ मारपीट करता रहता है. तरह-तरह का आरोप लगाता है. एमजीएम अस्पताल में रूकसाना की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. वह बातचीत करने के लायक भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- उलीडीह रामनगर में सीढ़ी से गिरकर महिला का सिर फूटा, एमजीएम में कराया भर्ती