
Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित राष्ट्रव्यापी ‘जन-जागरण अभियान’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को चौथे दिन दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सिमडेगा, गुमला एवं लोहरदगा ज़िले में पदयात्रा, नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम आयोजित किये गये. बुधवार को नुक्कड़ सभाओं में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि घटते रोजगार, बंद होते व्यापार, आंदोलन को मजबूर मजदूर किसान, छले हुए छात्र नौजवान और परेशान गृहिणियों समेत पूरी आक्रोशित जनता को मंच देना है. आज देश में संविधान और देश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ हो रहा है. नफरत की आग लगा कर केंद्र सरकार जनता को मूल मुद्दों से भटका कर महंगाई बढ़ाने में लगी है.
श्री ठाकुर ने कहा कि विगत दिनों में कुछ राज्यों के उप चुनाव में वोट की चोट खाने के बाद बार-बार पेट्रोल डीजल के मूल्य बढ़ाने के बाद आपने 10 एवं 5 रुपये टैक्स कम किया. कल तक महंगाई बढ़ने पर भी जिनके मुंह से आवाज़ नहीं निकलती थी.
इसे भी पढ़ें:Breaking : पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के तहत 700 नियुक्तियां फिर लटकीं, विभाग ने स्थगित की परीक्षा


मजदूर, किसान, छात्र, आमजन आज सकते में हैं : बंधु तिर्की


कार्यकारी अध्यक्ष विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि आज देश संकट में है. मजदूर, किसान, छात्र, आमजन आज सकते में हैं. देश की परिसंपत्तियों को बेचा जा रहा है.
धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़वा कर बांटने का काम किया जा रहा है. आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से गलत तथ्यों को पेश किया जा रहा है. राजनीतिक लाभ के लिए नफरत के बीज बोये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:झारखंड के शैक्षणिक स्तर में मिशनरियों का 60 फीसदी से अधिक योगदान : मुख्यमंत्री
जनजागरण अभियान को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, रविन्द्र सिंह, शमशेर आलम, सतीश पॉल मुंजिनी, अमुल्य नीरज खलखो, शिव कुमार भगत, वारिश कुरैशी, अज़हर पप्पू, बेलस तिर्की, शशि भूषण रॉय, रमेश प्रसाद, बॉबी भगत, अनूप केसरी, प्रदीप केसरी, रोशन बरवा, सुखेर भगत, नेसार अहमद, सिकंदर अंसारी, प्रदीप भगत आदि ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली पॉल्यूशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, टीवी पर होने वाली डिबेट और भी ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं : CJI