
Ranchi : रिम्स में इलाजरत शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. शिक्षामंत्री का इलाज कर रहे डॉ नीशित एक्का ने बताया कि शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो को सीवियर कोविड (कोरोना की गंभीर स्थिति) है. उन्हें हाई ऑक्सीजन लेवल पर रखा गया है.
उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एयरलिफ्ट करने की सलाह दी है. लेकिन उनके परिजन अभी एयरलिफ्ट नहीं करायेंगे. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो के बेटे राजू ने बताया कि स्थिति तो गंभीर है. पर अभी उन्हें रिम्स में ही रखेंगे. उनका इलाज यहीं कराया जायेगा. डॉक्टरों ने बताया कि शिक्षामंत्री को कोरोना का खतरा गंभीर रूप से बना हुआ है.
ऐसे में एयरलिफ्ट करने में दिक्कत हो सकती है. हाई ऑक्सीजन लेवल की समस्या एयरलिफ्ट के दौरान होने की पूरी संभावना है. गौरतलब है कि बीते सोमवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद बोकारो से रिम्स लाया गया था. जहां जांच के क्रम में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
इसे भी पढ़ेंः Corona Update: एक दिन में 71 हजार से कम नए मामले, 51 लाख से अधिक संक्रमित हुए स्वस्थ
4 Comments