
Ranchi : रांची में जमीन की अवैध तरीके से ही खरीद-बिक्री लगातार जारी है. ऐसा ही एक मामला रांची के गेतलातु गांव से सामने आया है. राजकुमारी देवी की खाता नं-55 और खाता नं-80 के कई प्लॉटों में जमीन दलालों ने कब्जा कर गलत तरीके से खरीद-बिक्री कर रजिस्ट्री कराने की साजिश कर रहे हैं. इस जमीन को बेचने में रणवीर सिंह( भीम सिंह) और बद्री सिंह का नाम शामिल है. इसको लेकर राजकुमारी देवी के अलावा कुंडल देवी ने रांची के निबंधक को पत्र लिखकर खाता नं-55 के प्लॉट नं 93,94,102 एवं खाता नं-80 के प्लॉट नं 155 एवं 333 के मौजा-गेतलातु की जमीन की अवैध तरीके से हो रही खरीदारी और रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग की है.
ग्रामीण महिलाओं ने पत्र में क्या लिखा है
राजकुमारा देवी ने निबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि गेतलातु मौजा का खाता नं-55 के प्लॉट नं 93,94,102 एवं खाता नं-80 के प्लॉट नं 155 एवं 333 में जो जमीन है वो मेरे पूर्वजों की जमीन है. इस जमीन को लेकर व्यवहार न्यायालय रांची में केस चल रहा है. जिसका टाइटल सूट नं 153/ 2005 है. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा उक्त जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, आपसी समन्वय बनाने पर जोर