
Mujafferpur: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा के समीप सोमवार को सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद बवाल शुरू कर दिया. आक्रोशितों ने इस दौरान एक पुलिस गाड़ी भी फूंक दीं. लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमें थानेदार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.
इसके बाद उग्र भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद आधा दर्जन उपद्रवियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि झपहा ओपी के सामने चेकिंग के लिए बाइक के साथ खड़े शिक्षक आलोक रंजन को एक बोलेरो ने कुचल दिया. इसमें शिक्षक की मौत मौके पर हो गई. शव क्षत-विक्षत हो गया. इसके गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच-77 को जाम कर बवाल काटा. पुलिस बोलेरो को फूंक दिया. पुलिस ने भी बवाल काट रहें लोगों पर जमकर डंडे बरसाए. करीब तीन घंटे के अफरातफरी के बाद जाम हटा व शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें: Pakistan Political Crisis : रिटायर्ड जज अजमत सईद हो सकते हैं कार्यवाहक PM, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

