
Seraikela : सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 के क्वार्टर नंबर 185/ 2/ 1 निवासी रामशंकर राय के घर की छत पर एक कबूतर मारा हुआ पाया गया. जिससे श्री राय थोड़ी देर के लिए भयभीत हो गये. पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी.
वैसे पशुपालन विभाग के एक चिकित्सक ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया. बर्ड फ्लू की संभावना से उन्होंने इंकार किया. उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम या जिला पशुपालन अधिकारी ही तय करेंगे. उन्होंने बताया कि चूंकि बर्ड फ्लू के कारण पक्षियों की झुंड में मौत होती है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं.
उधर रामशंकर राय ने मृत कबूतर को घर के पिछवाड़े में ही गड्ढा खोद कर दफना दिया. गौरतलब है कि पड़ोसी जिला जमशेदपुर में कौओं की मौत हो रही है. जिसको लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. मृत कौओं के सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- इंडोनेशिया: उड़ान के तुरंत बाद लापता हुआ विमान