
Desk: देश के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार (21 जुलाई) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राजस्थान, मेघालय और लद्दाख में धरती हिलने से लोग चिंता में हैं. इसमें राजस्थान के बीकानेर में 5.3 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है. इसके अलावा मेघालय में भी भूकंप के झटके लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि राजस्थान के बीकानेर में सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी. इनके अलावा लेह-लद्दाख इलाके में भी सुबह करीब 4.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही. भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है
Earthquake of Magnitude:5.3, Occurred on 21-07-2021, 05:24:29 IST, Lat: 29.19 & Long: 70.05, Depth: 110 Km ,Location: 343km WNW of Bikaner, Rajasthan, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/P7YBFyp3Sb pic.twitter.com/vPNJV8erui
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 21, 2021
राजस्थान से पहले मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रात में 2 बजकर 10 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र पश्चिम गारो हिल्स बताया गया है. यहां भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
Earthquake of Magnitude:3.6, Occurred on 21-07-2021, 04:57:46 IST, Lat: 34.20 & Long: 77.78, Depth: 200 Km ,Location: 19km ENE of Leh, Laddakh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/kuG6xMoVNG @Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/akwYf4L31j
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2021
इधर, लेह लद्दाख में भी सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.