
Jamshedpur : सीतारामडेरा थानान्तर्गत न्यू बाराद्वारी मेन रोड के बर्तन दुकान के बाहर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हवाई फायिरंग की और फरार हो गये. फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है. घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश्वर मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की जांच में घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. अपराधी कौन थे और उन्होंने किस मकसद से फायरिंग की? पुलिस इसकी जांच में जुटी है. घटना को लेकर बर्तन दुकान के मालिक रोहित कुमार का कहना है कि वह अपनी दुकान पर था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आये और उसकी दुकान के सामने बाइक रोकी. उसमें से एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली और फायरिंग कर दी, उसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर निकल गये. पुलिस ने रोहित के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों का मकसद दहशत फैलाना भी हो सकता है. इसकी वजह किसी को निशाना बनाकर फायरिंग करना नहीं कर हवाई फायरिंग करना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उसके बाद घटना से जुड़े सभी पहलुओं के खुलासे की उम्मीद की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- चौका मुसरीबेड़ा में छापा, नकली शराब के साथ एक गिरफ्तार