
Jamshedpur : चौका पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र के मुसरीबेड़ा में गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान नकली शराब के साथ नारायण महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी के क्रम में उसके घर से पुलिस को भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुआ है. पुलिस को लग रहा है कि आरोपी दुर्गापूजा के मद्देनजर शराब का स्टॉक करके रखा होगा. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि वह इसके पहले भी इस धंधे में जेल गया था या नहीं.
इसे भी पढ़ें- दुर्गापूजा में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने में एनसीसी कैडेट्स भी देंगे योगदान