
Patna : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से भोजपुरी और मगही को लेकर दिये गये विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड और बिहार एक परिवार की तरह है. झारखंड बिहार से ही निकला हुआ राज्य है. यहां और वहां के लोगों में कोई फर्क नहीं है.
Slide content
Slide content
आज भी बिहार के कई ऐसे परिवार हैं जिनके लोग झारखंड में रहते हैं. ऐसे में हम मिल कर एक परिवार की तरह रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड वन की स्वीकृति, मिलेगा वेतन लाभ
नीतीश कुमार ने कहा कि भाषा को लेकर जिस तरह की विवादित बातें कही गईं उसका राजनीतिक मकसद हो सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में भी पश्चिम बंगाल से सटे इलाकों में बांग्ला भाषा बोली जाती है.
इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी भाषा को लेकर आपत्तिजनक बात कहें. कुछ लोग राजनीतिक मकसद से ऐसा करते रहते हैं. उनके कहने से कुछ नहीं होता.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021 : तालिबान अपनी औकात में उतरा, अफगानिस्तान में IPL के प्रसारण पर लगाई रोक, जानें क्या है कारण