
Palamu: एक बच्चे की मां अपने पड़ोसी प्रेमी के साथ फरार हो गयी है. घटना के बाद छानबीन में जुटी पुलिस को बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत चुटिया थाना क्षेत्र से भागने में इस्तेमाल की गयी स्कार्पियो मिली है. प्रेमी युवक की शादी गत 13 मार्च को हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा से दिनेश महतो को बनाया उम्मीदवार
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के है मामला
पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उरद्वार गांव के मुनि टोला से एक महिला अपने चार साल के बच्चे के साथ पड़ोस के प्रेमी संग फरार हो गयी. महिला के पति सुदेश्वर पासवान ने पत्नी और बच्चे के अपहरण का मामला हुसैनाबाद थाना में दर्ज कराया है.
सुदेश्वर पासवान ने चार लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गौतम पासवान, जितन पासवान, विनय पासवान और श्रीनिवास पासवान शामिल हैं. सभी उरद्वार गांव के ही निवासी हैं.
काम कर लौटा तो गायब होने की मिली जानकारी
दर्ज प्राथमिकी में एक व्यक्ति को छोड़कर अन्य को भगाने और अपहरण करने में सहयोग करने का आरोप है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह बाहर काम करने गया था. दो दिन पूर्व घर लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी और चार साल का बच्चा ऋषि कुमार घर में नहीं है.
उसकी पत्नी के साथ पड़ोसी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी उसे नहीं थी. पहले तो अपने स्तर से पत्नी की खोजबीन की, परंतु उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. बाद में जानकारी मिली कि उसकी पत्नी पड़ोसी भी उसके साथ फरार है.
पति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का अपहरण करने में उक्त आरोपियों का ही हाथ है. शनिवार को हुसैनाबाद पुलिस मुख्य आरोपी गौतम पासवान के ससुराल बिहार के रोहतास ज़िला अंतर्गत चुटिया थाना पहुची.
पुलिस ने गौतम के ससुराल से अपहरण के लिए इस्तेमाल की गयी स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. जबकि आरोपी भागने में सफल रहा. चुटिया और हुसैनाबाद पुलिस गौतम के ससुर सरयू पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःझाविमो ने केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में बाबूलाल व प्रदीप यादव की उम्मीदवारी पर लगायी मुहर