
Ranchi: अपने मन की बात कार्यक्रम में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के संजय कच्छप को याद किया. उसकी चर्चा करते कहा कि समाज में विद्या दान का काम करने वाला समाज हित में सबसे बड़ा काम करता है. एक छोटा सा दीपक भी पूरे समाज को रोशन कर संजय कच्छप की सराहना करते कहा कि वे अपने प्रयासों से गरीब बच्चों के सपनों को नयी उड़ान दे रहे हैं. खुद गरीबी के कारण संकट झेलने वाले संजय ने ठान लिया था कि वे अपने क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अंधकारमय नहीं होने देंगे. इसके लिए जब उन्होंने अपने नौकरी की शुरूआत की तो अपने पैतृक स्थान पर लाइब्रेरी बनायी. जहां भी उनकी पोस्टिंग रही, वहां बच्चों के लिए लाइब्रेरी खड़ी की. उनका यह प्रयास सामाजिक आंदोलन का रुप ले रहा है. ऐसे लाइब्रेरीमैन की वे विशेष सराहना करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Ranchi: उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार में शामिल चार लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों के शराब जब्त
मोदीजी ने मन की बात में हरदोई (यूपी) के जतिन ललित सिंह को भी याद किया. उनके बारे में बताते हुए कहा कि वे शिक्षा की अलख बखूबी जगा रहे हैं. कम्युनिटी रिसोर्स सेंटर खड़ा किया है जहां 3000 से अधिक किताबें हैं. इनमें स्टूडेंट्स साइंस, आर्ट्स की किताबों की पढ़ाई के अलावे कंपटिशन की तैयारी भी करते हैं. बच्चों की पसंद का भी ख्याल रखा गया है. बच्चे यहां खेल खेल में नयी चीजें सीखने को आ रहे हैं. 40 वोलेंटियर लगे हैं जो बच्चों सहित स्टूडेंट्स को सहायता करते हैं. गांवों से 80 विद्यार्थी पढ़ने आते हैं. ऐसे प्रयास सराहनीय हैं.