
New Delhi: शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस के सात सांसदों को सस्पेंड किये जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने सदन के बाहर प्रदर्शन भी किया. इस दौरान सदन की कार्यवाही बाधित रही.
अब कांग्रेस ने इस मामले में निलंबन के निर्णय पर अध्यक्ष ओम बिरला से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया, वहीं सरकार ने कहा कि इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष का निर्णय मान्य होगा.
भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि गुरूवार को सदन में घटे घटनाक्रम के मामले में निलंबित सातों सदस्यों को पूरे पांच साल के लिए निलंबित किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः#yesbankcrisis पर राहुल का पीएम पर तंजः मोदी और उनके विचारों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया
फैसले पर पुनर्विचार करें स्पीकर- अधीर रंजन
सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि पार्टी के सात सदस्यों को एक साथ शेष सत्र के लिए निलंबित किये जाने का कोई आधार नजर नहीं आता.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान अन्य विपक्षी सदस्य भी थे लेकिन कारण पता नहीं है कि किस आधार पर सातों सदस्यों को निलंबित कर दिया गया. यह छोटी बात नहीं है.
चौधरी ने कहा, ‘‘जेबकटुवा को फांसी के तख्त पर नहीं चढ़ाया जा सकता.’’ उन्होंने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो पूरा का पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ जाता था.
चौधरी ने कहा कि कल जब सदन में कोरोना वायरस पर सुझाव देने के दौरान गांधी परिवार पर निशाना साधा गया तो सदस्य आंदोलित हो गये. उन्होंने कहा कि आसन नियमों के तहत इस निलंबन को समाप्त कर सकता है और अध्यक्ष को इस बारे में अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
कांग्रेस के अलावे तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, द्रमुक के दयानिधि मारन और राकांपा की सुप्रिया सुले ने भी अध्यक्ष से कांग्रेस सदस्यों के निलंबन के फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ेंःसदन में फर्श पर बैठे बीजेपी विधायक, लगाया अध्यक्ष महोदय न्याय दें का नारा, हेमंत ने मुस्कुराकर ली चुटकी
स्पीकर का फैसला होगा मान्या- बीजेपी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार की तरफ से यह स्पष्ट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा के उपनेता तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी मानना है कि इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष जो निर्णय लेंगे, मान्य होगा.
उन्होंने कहा कि किसी विपक्षी सदस्य को बाहर करने की कार्रवाई की सरकार की कोई इच्छा नहीं है. लेकिन कल जो हुआ, वह आजादी के 70 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. जोशी ने चौधरी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने सदस्यों को जेबकटुवा कहा.
उन्होंने कहा, ‘हमें सदस्यों की तुलना जेबकतरों से करना भी उचित नहीं लगता.’
जोशी ने कहा कि संप्रग सरकार के समय भाजपा के 45 सदस्यों को चालू सत्र की पूरी शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया था. 2007 से 2010 के बीच कांग्रेस ने हंगामे के बीच 18 विधेयक पारित कराए थे.
बेनीवाल की टिप्पणी पर भी हंगामा
गौरतलब है कि गुरुवार को रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना वायरस और गांधी परिवार को लेकर की गयी एक विवादास्पद टिप्पणी से कांग्रेस के सदस्य उग्र हो गये थे और हंगामा तेज हो गया.
इस संबंध में जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस पर सुझाव के दौरान की गयी टिप्पणी गलत थी और उसे कार्यवाही से निकाला जा चुका है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भी प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बहुत कुछ बोला है तो उन पर कोई कार्रवाई कहां हुई है. इसके बाद पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में एक समिति के गठन की घोषणा की जो सदन में दो से पांच मार्च के बीच के घटनाक्रम का अध्ययन करेगी.
इसके बाद सोलंकी ने आवश्यक कागज सदन के पटल पर रखवाने शुरू किये. कांग्रेस के सदस्य आसन के पास आकर दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों को गुरुवार को अध्यक्षीय पीठ से कुछ कागज लेने और फाड़कर उछालने के मामले में सदन का अपमान करने और घोर कदाचार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. कांग्रेस के इन सदस्यों में गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंःVBU की लेटलतीफी से B.ED कॉलेजों के एफलिशिएशन एक्सटेंशन पर संशय, निदेशालय को अब तक नहीं भेजी जांच रिपोर्ट