
New Delhi: यस बैंक पर छाये नकदी संकट के कारण जहां उसके खाताधारक परेशान हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी एवं उनके विचारों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.
No Yes Bank.
Modi and his ideas have destroyed India’s economy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 6, 2020
गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘यस बैंक नहीं. मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.’
इसे भी पढ़ेंःसदन में फर्श पर बैठे बीजेपी विधायक, लगाया अध्यक्ष महोदय न्याय दें का नारा, हेमंत ने मुस्कुराकर ली चुटकी
P Chidambaram,Congress: It shows complete regulatory failure. I wonder if this is the end or will there be more in the line.Yet govt keeps absolutely silent. Let’s see what depositors of #YesBank do,I think they are as worried as depositors of PMC Bank. Let’s see what unfolds now pic.twitter.com/UqXsyKbt9r
— ANI (@ANI) March 6, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया, ‘भाजपा 6 साल से सत्ता में है. वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है.’
उन्होंने सवाल किया, ‘पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक. क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं? क्या अब कतार में कोई तीसरा बैंक है?’
आर्थिक संकट से जूझ रहा यस बैंक
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सरकार से मशविरा करने के बाद यस बैंक पर रोक लगायी और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है. वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगायी है. यस बैंक किसी भी तरह का नया ऋण वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा.
यस बैंक पर छाये संकट के बाद उसके शेयर की कीमत में भारी गिरावट आया है. यस बैंक के शेयर 63 प्रतिशत तक गिरकर करीब 14 रुपये तक पहुंच गये हैं. वहीं यस बैंक और कोरोना के कारण बाजार भी लाल निशान पर है. सेंसेक्स में 1400 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ेंः#yesbankcrisis: शेयर 63 प्रतिशत तक गिरा, RBI ने ग्राहकों से कहा- घबरायें नहीं