
Koderma : कोडरमा जिले में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने का दौर जारी है. गुरुवार को 56 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर ट्रूनेट जांच में 9, आरटीपीसीआर जांच में 42 एवं एन्टी जेन जांच में 5, कुल 56 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
Slide content
Slide content
इधर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 2 स्थित न्यू कॉलोनी एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:BREAKING : रांची में कोरोना से महिला की मौत
न्यू कॉलोनी में 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसी के तहत नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल के निर्देश पर सीटी मैनेजर की उपस्थिति में न्यू कॉलोनी एरिया को कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर पॉजिटिव मरीज के परिजन व उनके संपर्क में आये सभी लोगों की कोरोना जांच की बात कही गयी है. हालांकि कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पॉट एरिया में कोविड गाइडलाइन का समुचित अनुपालन नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ें:नियमावली बनाने और संशोधन में गुजरा साल, नहीं हो सकी शिक्षकों की नियुक्ति, न हुई पात्रता परीक्षा